जन्मदिन पर विहान दुर्गम ने जिंदगी बचाने के संकल्प के लिए किया रक्तदान।

जन्मदिन पर विहान दुर्गम ने जिंदगी बचाने के संकल्प के लिए किया रक्तदान

 

बीजापुर के युवा तेज तर्रार पत्रकार भरत विहान दुर्गम ने शनिवार को अपने जन्मदिन पर न सिर्फ रक्तदान किया बल्कि पौधारोपण कर वृक्षारोपण जन आंदोलन में हिस्सा लेने में पर्यावरण को हरा-भरा रखने का एक संदेश भी दिया।पत्रकार और सोशल मीडिया इंफ्लून्सेर भरत विहान दुर्गम पिछले 6 वर्षों से अपने जन्मदिन पर रक्तदान करते चले आ रहे हैं।जन्मदिन में जिस जिला में रहते है उसी नज़दीकी प्राइवेट हो या सरकारी हॉस्पिटल जाकर ब्लड डोनेट करते है।इसके साथ ही उनके द्वारा पौधारोपण भी किया जाता है। इस वर्ष भी उन्होंने अपने जन्मदिन पर बीजापुर के जिला चिकित्सालय में जाकर स्वम से रक्तदान किये। वही भरत विहान दुर्गम बताते है कि इससे उनका 15 बार रक्तदान है जिसको उन्होंने कभी सोशल मीडिया या किसी भी जगह सार्वजनिक नही किया है।...

पहली दफे दोस्तो और उनके रिश्तेदार के कहने पर अपनी रक्तदान वाली तस्वीर को सोशल मीडिया में साझा किये है ताकि और भी युवा इनको देख मानवीय पहल के लिए रक्तदान करने आगे आएंगे।उन्होंने बताया कि लगभग 6 साल पहले अचानक हमारे मन में भाव आया कि रक्त से किसी की जिंदगी बच सकती है तो लोग अपने जन्मदिन पर तरह-तरह का आयोजन रखकर उसकी खुशियां मनाते हैं। लेकिन हम इससे हटकर कुछ अलग करते हुए अपना जन्मदिन मनायेंगे जिससे लोगों को उसका लाभ मिल सके,रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता।रक्तदान से किसी की जिंदगी बच जाती है अगर किसी मरीज को समय से रक्त मिल जाये। ऐसे में हमने अपने जन्मदिन पर संकल्प लेकर एक यूनिट रक्त को दान करना शुरू किया है इसके साथ कई बार कई अनाथालय या गरीब बच्चो के लिए वस्त्र भी बांटा है।इसके साथ ही धरा को हरा-भरा रखने के लिए पौधारोपण करने लगा।आगे भरत विहान दुर्गम ने कहा कि रक्तदान के बाद क्षेत्र के तमाम स्थानों पर पौधारोपण कर अपने जन्मदिन की खुशियां मनाते चला आ रहा हूं। ऐसा करने पर मानो एक अलग ही लेवल की सुकून मिलती है। समाजसेवी पत्रकार भरत विहान दुर्गम की इस पहल की लोगों ने खूब प्रसंशा की है।आपको बता दे कि भरत दुर्गम बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के आवापल्ली के रहने वाले है।जिन्हें लोग विहान दुर्गम के नाम से भी जानते है,बहुत कम उम्र में अपनी सिखस्थ बीजापुर जिले में युवा पत्रकार के रूप में उभरे है।वही भरत विहान दुर्गम बीजापुर जिले के 2023 के मिस्टर बीजापुर का खिताब भी उन्होंने जीत कर हाशिल किया है।

 


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles