NEWS BY:-भरत दुर्गम (VIHAAN)
NEWS BY:-भरत विहान दुर्गम
जिले में CRPF कैंपो में चलाया जा रहा प्रकृति परीक्षण अभियान.
बीजापुर जिले में जिला आयुष अधिकारी डॉ.राकेश ठाकुर के मार्गदर्शन में बीजापुर जिले के अलग अलग इलाके में स्वास्थ्य की बहेतर कारीगर होने के लिए स्वास्थ्य की परिक्षण कराया जा रहा है।
जिस कार्यक्रम में जिला समन्वयक डॉ० सीताराम जेना एवं जिले में पदस्थ डाँ ज्ञानेद्र सिंग परिहार,डॉ० मधुबाला रामटेक,द अरविन्द आचार्य, डॉ.हरेन्द्र ठाकुर एवं डां श्रीकात रथ, डां.विभु प्रसाद भंज, विष्णु प्रसाद,डा. रामचरण पटेल,डॉ. मुरलीमोहन द्वारा,एवं अन्य आयुष चिकित्सा अधिकारीयों के द्वारा
डी आईजी,सीआरपीएफ कार्यालय सहित अन्य सीआरपीएफ कैंपो में जाकर जवानों का प्रकृति परिक्षण किया जा रहा है।जिसके फलस्वरूप में वर्तमान में पर्यन्त
कुल 1444 जवानों का प्रकृति परिक्षण जिले में किया जा चुका है।यंहा अभियान 31जनवरी 2025 तक चलेगा।यह देश का प्रकृति परिक्षण अभियान के तहन यातु पित्त और कफ दोषों के आयुर्वेदिक सिद्धांतों के आधार पर किसी व्यक्ति की अनूठी भन- शरीर संरचना था।डॉक्टर सीताराम जेना के अनुसार वहा प्रकृति की पहचान करने पर केंद्रित है इस संदर्भ में प्रकृति के अनुसार जीवनशैली को अपनाकर हैं।n