भाजपा से तनुजा कुमार ने मारी बाजी,गांव में निकला जीत का जुलूस

NEWS BY-भरत दुर्गम(VIHAAN)

भाजपा से तनुजा कुमार ने मारी बाजी,गांव में निकला जीत का जुलूस


बीजापुर:-भोपालपट्टनम जनपद सदस्य तिमेड क्षेत्र क्रमाक 04 से तनुजा कुमार विजय हुई है।आपको बता दे कि भटपल्ली निवासी तनुजा कुमार लगभग 395 वोट से फतेह हासिल की है।तनुजा कुमार शैलेश कुमार की धर्मपत्नी है।भोपालपट्टनम क्षेत्र क्रमाक 4 से 4 प्रत्यासी मैदान में उतरे थे। जिनमें 2 निर्दलीय प्रत्यासी थे और दो पार्टी से कांग्रेस से वर्षा इनला थी तो निर्दलीय में शशिकला झाड़ी,एवम कोटेशवरि दुर्गम।वही भाजपा प्रत्यासी और निर्दलीय प्रत्यासी में जमकर टक्कर की संभावना नजर आई।जिसमे वोटिंग बाद जो रुझान आये वो भाजपा प्रत्यासी तनुजा कुमार के खेमे में सबसे ज्यादा दिखी है।यही वजह है कि तनुजा कुमार सार्वधिक लीड से विजय हुई ।तिमेड जनपद सदस्य क्षेत्र में 3 ग्राम पंचायत है जिनमे 7 गांव आते है और 2100 लगभग आबादी कई जाती है।

तनुजा कुमार की विजय होने की सबसे बड़ी वजह ये माना जाता है कि भटपल्ली में कुमार परिवार का पकड़ सबसे मजबूत माना जाता है।वही तनुजा की पढ़ाई की बात करे तो बीएससी नर्सिंग तक उन्होंने पढ़ाई भी किया है।सारे प्रत्यासीयो में अच्छी क्वालिफिकेशन के साथ व्यवहारसील भी गांव में इन परिवारों को माना जाता है।यहा भी वजह है कि तनुजा कुमार को सबसे ज्यादा वोटिंग स्थानीय गांव से मिली है।


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles