
NEWS BY – भरत विहान दुर्गम कमलेश कारम बोले:-अधीक्षक की लापरवाही से हुई छात्र की मौत।
NEWS BY – भरत विहान दुर्गम
कमलेश कारम बोले:-अधीक्षक की लापरवाही से हुई छात्र की मौत:
बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के दुगाईगुड़ा में बच्चे की मौत बाद सियासत तेज।कांग्रेस नेता पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम ने पोर्टाकेबिन दुगईगुडा मे अध्ययनरत छात्र नीतीश कुमार की कल बीमारी से हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त छात्र की मृत्यु अधीक्षक के लापरवाही की वज़ह से हुई है उन्होंने पीड़ित परिजनों से चर्चा उपरांत यह आरोप लगाया है श्री कारम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पोर्टकेबिन दुगईगुडा का छात्र नीतीश लंबे समय से बीमार था लेकिन सम्बंधित अधीक्षक ने समय रहते न तो इसके उपचार के लिए कोई प्रयास किया गया औऱ न ही बीमार छात्र के सम्बन्ध मे कोई जानकारी इनके परिजनों को दी गयी छात्र नीतीश जब गंभीर हालत मे पाया गया तब इसकी सुचना संस्था के भृत्य के माध्यम से छात्र के पिता को दिया गया सूचना मिलते ही मृतक छात्र के परिजन आनन-फानन मे दुगईगुडा पोर्ट केबिन से छात्र को अपने गृहनिवास जिन्निपा ले जाया गया जहाँ एक दिन पश्चात ही इसकी मौत हो गयी कमलेश कारम ने अधीक्षक पर लापरवाही का आरोप लगते हुए कहा की समय रहते अधीक्षक द्वारा बीमार छात्र का ईलाज कराया गया होता तो शायद उस छात्र की मृत्यु नहीं होती कमलेश कारम ने जिला प्रशासन से छात्र के ईलाज मे लापरवाही बरतने वाले अधीक्षक के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्यवाही करने की मांग कि है।










