
बीजापुर में पत्रकारों ने निविदा को खबर बनाने मामले में कलेक्टर के एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
NEWS BY – BHRAT VIHAAN DURGAM
बीजापुर में पत्रकारों ने निविदा को खबर बनाने मामले में कलेक्टर के एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बीजापुर में पत्रकारों ने कलेक्टर संदीप मिश्रा के नाम एसडीएम जागेश्वर कौशल को ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने आरोप लगाया है कि शासकीय विभागों में निविदा की जानकारी जनसंपर्क विभाग द्वारा अखबार में प्रकाशित न करवाकर केवल खबर के रूप में प्रकाशित की जा रही है, जिससे स्थानीय मीडिया को निविदा विज्ञापन जारी नहीं किया जा रहा है।
*पत्रकारों की मांग*

1. शासकीय निविदाओं की जानकारी अखबार में प्रकाशित की जाए, ताकि स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिल सके।
2.निविदा विज्ञापन को फिर से अखबार में प्रकाशित करने की व्यवस्था की जाए।
*ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल*
पुष्पा रोकड़े, दैनिक प्रखर समाचार पत्र प्रेस क्लब सचिव जिला बीजापुर, सुनील मसकोर्ले, लोकमय समाचार प्रेस क्लब उपाध्यक्ष, बसन्त मामडीकर, दैनिक पायनियर समाचार प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष, नितिन रोकडे, पोल खोल बस्तर सी., भरत दुर्गम न्यूज नेशन, रामचंद्रम एरोला, टीवी 24 एम पी सी जी, सन्नू हमला, हर खबर उतीसगढ़ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, अभिलाष बघेल, छत्तीसगढ़ वाच, सतीश मोरला, अनादि जनदैनिक बस्तर

*आगे की कार्रवाई*
पत्रकारों ने कलेक्टर से मांग की है कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और निविदा विज्ञापन को फिर से अखबार में प्रकाशित करने की व्यवस्था की जाए।










