
भरत विहान दुर्गम:-15 सालों से इन कर्मचारियों को हर सरकार ठग रही है , एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
NEWS BY:-BHRAT VIHAAN DURGAM
ब्यूरो:-भरत विहान दुर्गम
एनएचएम कर्मचारियों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बीजापुर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बीजापुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मचारियों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को बीजापुर में विरोध प्रदर्शन किया और रैली निकालकर एसडीएम जागेश्वर कौशल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए सरकार से नियमितीकरण, समय पर वेतन भुगतान, चिकित्सा भत्ता, और सेवा सुरक्षा जैसी प्रमुख मांगों को शीघ्र पूरा करने की अपील की। रैली में शामिल कर्मचारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर संविदा प्रणाली की खामियों और अपनी समस्याओं को उजागर किया।
संविदा कर्मचारियों का कहना है कि वे लंबे समय से सीमित संसाधनों और अस्थायी सेवा शर्तों के तहत कार्य कर रहे हैं, जबकि उनकी भूमिका स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ मानी जाती है। बावजूद इसके उन्हें ना तो स्थायी कर्मचारी का दर्जा मिल रहा है और ना ही अन्य सरकारी लाभ।
एक कर्मचारी ने बताया, “हमने कोविड जैसी महामारी में भी अपनी जान की परवाह किए बिना काम किया, लेकिन सरकार ने आज तक हमें स्थायी करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया।”
ज्ञापन सौंपने के दौरान एसडीएम जागेश्वर कौशल ने कर्मचारियों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को राज्य शासन तक पहुँचाया जाएगा।
प्रमुख मांगे इस प्रकार हैं:

1. सभी संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण
2. समान कार्य के लिए समान वेतन
3. चिकित्सा भत्ता प्रदान करना
4. वेतन भुगतान में देरी समाप्त करना
5. मातृत्व अवकाश एवं अन्य सेवाभत्ते
6. स्थायी सेवा सुरक्षा
7. वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति
8. सेवा अवधि के अनुसार स्थायी पदों पर समायोजन
9. स्थानांतरण नीति में पारदर्शिता
10. कर्मचारियों के लिए बीमा सुविधा
एनएचएम कर्मचारी संघ ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो आगे आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।










