
10th ,12th में बेटियां बनी टॉपर,दंगल फिल्म का डायलॉग आया सामने:म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के
News by -bhrat vihaan durgam
सामान्य परिवार के छात्रों ने किया टॉप।जिले में बेटियों का बजा डंका।
नक्सलगढ़ की बेटियों ने जिले में लहराया अपना परचम।आपको बता दे कि सेंट थॉमस स्कूल से 10 वी में निशा नेताम

तो 12 वी में काजल जैसवाल ने किया टॉप।प्रधान आरक्षक रघुराम नेताम की सुपुत्री है निशा नेताम।आरक्षक एसपी कार्यालय में है पदस्थ।निशा नेताम की हो रही खूब चर्चा।निशा नेताम 10 वी में 97 परसेंट लाई तो काजल जैशवाल

12 वी में 91 परसेंट लाकर जिले का मान बढ़ाया है।आपको बता दे कि दोनों ही छात्र सामान्य परिवार से आती है।इनकी लग्न और दृढ़ शक्ति के साथ अपनी मेहनत एवम समय के साथ पढ़ाई करना अपनी लिए जिले में बना अब पहेचान बन चुकी है।वही काजल जैसवाल की बात करे तो काजल बताती है कि उनको बीजापुर आत्मानन्द स्कूल के
प्रार्चाय अमित गांधरला का बहुत सपोर्ट मिला।जिसके वजह से जो भी पढ़ाई में संदेह उतपन्न होती थी तो उसको शिक्षक के माध्यम से असानी से निराकरण कराने में प्रार्चाय अमित का भूमिका होती थी।यंहा भी एक वजह है कि पढाई में ज्यादा कठिनाई नही आई।ऐसे बहुत से वजह है इस बड़ी उपलब्धि में अहम भूमिका परिवार माता मंजू जैसवाल पिता सुनील जैसवाल के साथ पूरा परिवार का बहुत अच्छी तरह से सपोर्ट मिला है।जिसके वजह से जिले में काजल टॉप कर पाई है।दोनों के घर परिवार में अब ख़ुशी का माहौल है।दोनों ही बहुत सामान्य परिवार से आते है।










