
बस्तर के इस जिला शिक्षा अधिकारी की क्यों होती है चर्चा।
बलिराम बघेल की क्यों होती है तारीफ।
NEWS BY:- भरत दुर्गम(vihaan)
काश ऐसे जिला शिक्षा अधिकारी सब जिले मे हो शांतिपूर्ण तरीके से हो रही बोर्ड परीक्षाएं, जबरदस्त मॉनिटरिंग जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल की टीम द्वारा बस्तर जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल
आसना,घाटलोहंगा,बोरपदर के परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण किया गया है।आपको बता दे कि बलिराम बघेल जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर इन्होंने नक्सलगढ़ बीजापुर जिले में भी इन्होंने कार्य किया है।इनकी कार्यो की चर्चाएं सबसे ज्यादा होती है वजह यह भी है कि बीजापुर के बेहद नक्सलगढ़ इलाको में इन्होंने बंद पड़े स्कूल को खुलवाने में इनकी अहम भूमिका देखी गई है।ऐसे स्कूल जो माओवादियों ने तबाह कर दिया था जंहा माओवादी की तूती बोला करती थी। ऐसे इलाके में अपनी टीम के साथ काम करके इन्होंने उस क्षेत्र की तस्वीर को बदल दी है।यही 
यही वजह है कि बलिराम बघेल की लोग आज भी चर्चा करते है।इनकी कार्यो की तारीफ की पुल इस वजह से भी लगती है।आज एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है बस्तर में जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल की जो बच्चो के परीक्षा में परीक्षण करते दिखें।जवाबदारी एवम जिम्मेदारी में इन्होंने अपनी भूमिका को अच्छी तरीके से बांध रखा है। जिसके वजह से इनकी कार्यो की सरहाना बलिराम बघेल की होती है।











