NEWS BY:-भरत दुर्गम(VIHAAN)बीजापुर में कोई बना लखपति तो कोई बना रोडपति.

 

NEWS BY:- भरत दुर्गम(VIHAAN)

बीजापुर में कोई बना लखपति तो कोई बना रोडपति.

बीजापुर:-जिले में एक ऑनलाइन कम्पनी गत महीनों से बहुत चर्चित रही।जिसका खामियाजा स्थानीय स्तर से लेकर राजधानी तक लोगो को हुआ है।

Ye App hai
Product aur स्किम है

 

आपको बता दे कि डेकैथलोन नाम का एक एप कुछ महीनों पहले मार्केट में आया था।जिसमे अनेक तरह तरह के स्किम लोगो को मिल रही थी।उस एप में सबसे पहले अपने मोबाइल नम्बर से रेजिस्ट्रेशन करना होता है उसके पश्चात Log इन करना होती थी जिसमें उसकी अगली क्रम में प्रोडक्ट खरीदना होता था।उसमे एक प्रोडक्ट की कीमत 680 से लेकर 1080000 तक रही है जैसे एक प्रोडक्ट 35000 में खरीदारी करते है तो प्रति दिन 18000 आता था जो की उसकी लिमिट 70 दिन तक रहती थी।हर दिन 18000 मतलब दो दिन में मूलधन से ज्यादा राशि आहरण हो जाती थी।जिसमे राज्य सहित देश के लोग भी जुड़े थे और पैसे अधिक प्रति दिन कमा रहे थे।

इस डेकैथलोन में बीजापुर जिले के कई लोगो ने अपनी किस्मत को आजमाया है और लाखों ,लाख रुपये इस एप से कमाया है।

इस नम्बर से whtsup में लोगो को लालस्या

अब ये एप बंद होने बाद बताया ये भी जा रहा है जैसी बीजापुर शहर में चर्चा निकल कर बाहर आ रही है बीजापुर के नामी लोगो ने  इस एप में अपनी हाथ आजमाया था और खूब पैसे कमाया है।जैसे जैसे दिन बीत रहे थे वैसी वैसी नए नए ऑफर एप की तरफ से प्रोडक्ट में आ रही थी जिसको देखते लोगो मे लालसा उतपन्न होनी लगी और लोगो ने अपनी ट्रैक्टर बेची ,उधार लिया ,धान बेचा ,ब्याज में लिए अपनी वाहनों तक गिरवी रख मार्केट से पैसे ले कर इस एप में लगाया और डूब गई।कुछ दिनों से widhrwal होनी बंद हो गई है और लोग परेशान होने लगे है।

इस तरह एप्प्स से पैसे widhral नही हो रहे और पैसे प्रॉसेसिंग के नाम पर एकाउंट में जाना बंद ही गए।

अदुरुनी इलाको में बहुत से युवक ने पैसे लगाए थे और डूबने से ना शिकायत लेकर थाना तक पहुँच नही पा रहे है जब विहान बस्तर ने कुछ लोगो से बात की तो उनका कहना था कि हमने ब्याज में लेकर 2 लाख रुपये लगाया था परंतु जिस दिन लगाया उसके दूसरे ही दिन से widhrwal नही हो रही है और  पैसे अब हमारे डूब गए।इसके तर्ज पर एक और एप

ये goodricke group नाम का पैसा कमाने का एप है।gOODRICKE ग्रुप के नाम से 15 दिनों पहले मार्केट में आई थी उसमें भी सेम चीज थी कि प्रोडक्ट खरीदो और प्रति दिन मूलधन से ज्यादा राशि पाओ।जिसको देखते हुए बहुत से लोगो ने लिया और लेते ही दूसरे दीन से पैसे डूबने लगे और एप बंद हो गया।इस सम्बन्ध में बीजापुर टी आई दुर्गेश शर्मा ने कहा:-अब तक किसी ने भी थाना में शिकायत नही दी है परंतु चैन मार्केटिंग की सूचना मिली है इस पर तस्दीक की जा रही है.मामले की जैसी पुष्टि होती है उस पर लीगल तरीके से कार्यवाही की जाएगी।


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles