बेनहूर रावतिया को मिल गया आप का समर्थन।

NEWS BY:-भरत दुर्गम【VIHAAN】

बीजापुर:-नगर पालिका चुनाव का भिगुल बजा और प्रत्याशी की धड़कन हुई तेज।कांग्रेस सरकार में बीजापुर नगर पालिका से बेनहूर रावतिया अध्यक्ष रहे चुके है।वही बेनहूर वार्ड नंबर 4 से चुनाव लड़े थे और इस बार भी पार्टी ने वार्ड नंबर 4 से ही उन्हें प्रत्याशी बनाया है।आपको बता दु की वार्ड नंबर 4 में कांग्रेस से बेनहूर तो भाजपा से हरीश बेलसरिया खड़े हुए है।दोनों प्रत्याशी के बीच मस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।वही अन्य पार्टी के बात करे तो आप पार्टी से सतीश मंडावी ने इसी वार्ड से चुनाव लड़ने दावेदारी पेश की थी परंतु दोनों कैंडिडेट के सामने नतमस्तक होते हुए कांग्रेस प्रत्याशी बेनहुर के समर्थन में आप नेता सतीश ने अपना समर्थन दिया है।आप नेता का काँग्रेस प्रत्याशी पर समर्थन मिलने पर कांग्रेस कैंडिडेट बेंनहूर रावतिया ने आप नेता का आभार जताया है।अब देखना होगा ये टक्कर भाजपा और कांग्रेस के बीच मे नजर आ रहा हैं।जिसमे कौन बाजी मारता है ये आने वाला वक्त ही बता पाएंगे।परन्तु आप नेता का इस वार्ड से चुनाव नही लड़ना और कांग्रेस को सपोर्ट करना इसके कई मायने देखने को भी मिल रहे है।चुनाव नजदीक आते ही अब नेताये भी अपनी अपनी वार्ड में दमख़म लगाने लगे है वोटर्स तक पहुँच रहे है और वोटर्स को साधने की कोशिश की जा रही है।इस वार्ड की सार्वधिक वोट किसे मिलते है ये जनता किसको इस वार्ड से अपना ताज पहनाती है आने वाले समय ही देखने को मिलेगा।

इस वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी बेंनहूर रावतिया

प्रत्याशी -बेंनहूर रावतिया

👇

 

वार्ड 04 से भाजपा प्रत्याशी हरीश बेलसरिया

भाजपा प्रत्याशी:- हरीश बलसेरिया।

 


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles