
विश्व बाघ दिवस पर इन्द्रावती टायगर रिजर्व में गूंजा बाघ संरक्षण का संदेश
NEWS BY:-
BHRAT VIHAAN DURGAM
विश्व बाघ दिवस पर इन्द्रावती टायगर रिजर्व में गूंजा बाघ संरक्षण का संदेश
🐅 विश्व बाघ दिवस पर इन्द्रावती टायगर रिजर्व में गूंजा बाघ संरक्षण का संदेश
स्कूली बच्चों ने प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण की ली शपथ, वाद-विवाद और क्विज प्रतियोगिता से गूंजा जंगल
वन्यजीवों की सुरक्षा और जैव विविधता संरक्षण का बीजापुर से दिया गया मजबूत संदेश
बीजापुर, 29 जुलाई 2025।
विश्व बाघ दिवस के मौके पर इन्द्रावती टायगर रिजर्व, बीजापुर में भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बाघों और अन्य वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति लोगों, खासकर युवाओं और छात्रों में जागरूकता पैदा करना रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत बीजापुर की अध्यक्ष श्रीमती जानकी कोरसा ने की। जिला पंचायत सदस्य मैथुस कुजूर कुजर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के निर्देशन और प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) रायपुर सुशील अग्रवाल के मार्गदर्शन में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

मुख्य आकर्षण:
इन्द्रावती टायगर रिजर्व के उप निदेशक संदीप बलमा (भा.व.से.) के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली छात्रों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी एवं पर्यावरण विषयक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने बाघों के संरक्षण, वन्यजीवों के महत्व और प्लास्टिक मुक्त जीवनशैली पर अपने विचार बेबाकी से रखे।

कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्रों को प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण और वन्यजीवों की रक्षा की शपथ भी दिलाई गई। विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार वितरित किए गए।
वन विभाग की अपील:
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने बाघों की घटती संख्या पर चिंता जताई और आमजन से अपील की कि वे जंगलों की सुरक्षा और जैव विविधता के संरक्षण में सक्रिय भागीदार बनें।

प्रेरणास्पद पहल:
कार्यक्रम में स्थानीय स्कूलों के सैकड़ों छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को सम्मानित कर उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा दिया गया। साथ ही छात्रों को इको-टूरिज्म और वन भ्रमण के ज़रिये जंगल और वन्यजीवों से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ने की पहल की गई।

📸 संग्लन चित्रों में: प्रतियोगिता के प्रतिभागी, विजेताओं को सम्मानित करते अधिकारी और छात्रों द्वारा प्रस्तुतियां।










