News by-भरत विहान दुर्गम.आवापल्ली सहकारी बैंक में पैसे की किल्लत ग्रामीण परेशान तो शंकरैय्या ने की कलेक्टर से मुलाकात।

NEWS BY-भरत विहान दुर्गम

आवापल्ली सहकारी बैंक में पैसे की किल्लत ग्रामीण परेशान तो शंकरैय्या ने की कलेक्टर से मुलाकात।


बीजापुर जिले के आवापल्ली क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य शंकरैय्या मडवी ने जनता की बड़ी समस्याओ को देखते हुए दो मांगो को लेकर बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा से मुलाकात किया।आपको बता दे कि जनपद पंचायत उसूर की कार्यालय के पास आवापल्ली जिला सहकारी बैंक है जंहा नगद राशि की कमी के कारण सालों से किसानों को बड़ी दिक्कत हो रही है।

वही दूसरी और आवापल्ली से 17 किलोमीटर दूर बासागुड़ा क्षेत्र में नया जिला सहकारी बैंक शाखा खोले जाने सम्बन्ध में भी बीजापुर कलेक्टर को आवेदन दे कर ग्रामीणों की समस्याओं की और ध्यान आकर्षित कराते जल्द निराकरण करने की मांग की।इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष घासीराम नाग,पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, अनिकेत,हर्ष,रोहित,एवम अन्य भाजपा के दल के नेता उपस्थित थे।

कैसी समस्याओं से ग्रामीण परेशान है देखिये वीडियो


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles